कटाक्ष का खौफ: श्याम रंगीला को नकली पेट्रोल पंप पर शूट करना पड़ा वीडियो
पंप मालिकों को डर था कि श्याम रंगीला के कटाक्ष के बाद उनकी पेट्रोल डीज़ल की आपूर्ति रुक सकती है।
Ashok Chaturvedi
श्रीगंगानगर (जोशहोश डेस्क) मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला का नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडियो को शूट करने के लिए श्याम रंगीला को पेट्रोल पंप का सेट बनाना पड़ा क्योंकि असली पेट्रोल पंप पर उन्हें शूट की इजाजत ही नहीं मिली। पंप मालिकों को डर था कि श्याम रंगीला के कटाक्ष के बाद उनकी पेट्रोल डीज़ल की आपूर्ति रुक सकती है।
श्याम रंगीला का यह वीडियो पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी 100 रुपए प्रति लीटर पार हो जाने पर आधारित है। इसमें श्याम रंगीला अपने चित परिचित अंदाज में डीजल के दामों पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो फ्लैक्स से बनाए गए पेट्रोल पंप पर शूट किया गया है।
हालांकि श्याम रंगीला को इस वीडियो को बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल श्याम रंगीला ने वीडियो शूट करने के लिए श्रीगंगानगर में चार पेट्रोल पंपों पर बात की लेकिन एक भी पंप मालिक ने उन्हें शूट करने की इजाजत ही नहीं दी। पंप मालिकों का कहना था कि वीडियो के बाद उनके पंप की सप्लाई रोकी जा सकती है। दैनिक भास्कर के गंगानगर संस्करण ने यह खबर प्रकाशित की है।
गौरतलब है कि श्याम रंगीला ने इससे पहले पेट्रोल की बढती कीमतों पर एक व्यंगात्मक वीडियो बनाया था। यह वीडियो जिस पेट्रोल पंप पर बनाया था। उसकी सप्लाई रोक दी गई थी। यह वाकया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। यही कारण रहा कि श्याम रंगीला को दूसरा वीडियो बनाने के लिए पेट्रोल पंपों पर इजाजत नहीं मिली।
इस वीडियो में श्याम रंगीला अपने अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं-
प्यारे देशवासियों हम केवल कहते ही नहीं हैं कर के भी दिखाते हैं। हमें बताते हुए गर्व हो रहा है कि पेट्रोल के बाद हमने डीजल को 100 के पार पहुंचाया है। मेरा पहले से सपना था कि जनता के पास खुद का तेल हो। आज जब तेल के दामों में इतनी बढोतरी हो रही है। मैं देख रहा हूं कि देश की जनता का खुद तेल निकल रहा है। इसलिए पेट्रोल डीजल ही नहीं सभी तेल के दामों में बढोतरी की है। लोग पूछते हैं ये दाम कम कब होंगे? मैं कहता हूं कि मेरी तरह वो भी तेल के भावों को भाव देना बंद कर दें।
श्याम रंगीला का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और इसे बीते दो दिनों में ही 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस पर पांच हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं।