तो क्या आज खत्म हो जाएगा कुंभ मेला? हर डेढ़ मिनट में मिल रहा एक संक्रमित

सूत्रों की मानें तो हरिद्वार में चल रहे कुंभ को सरकार पहले ही समाप्त करने की घोषणा कर सकती है।

देहरादून (जोशहोश डेस्क) उत्तराखंड में चल रहे कुंभ के मेले में कोरोना का विस्फोट बुरी तरीके से हो चुका है। एक महीने के अंदर राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार में 8814% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हरिद्वार कुंभ में उमड़ी भीड़ का असर भी दिखने लगा है, 30 साधु-संत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह सरकारी आंकड़ा है, लेकिन संक्रमित साधुओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो हरिद्वार में चल रहे कुंभ को सरकार पहले ही समाप्त करने की घोषणा कर सकती है। उत्तराखंड सीएम आज बैठक में फैसला ले सकते हैं कि कुंभ मेला आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।

सूत्रों के अनुसार सीएम रावत ने राज्य के सभी विभागों की बैठक बुलाई है, कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार काफी गंभीर है। राज्य में बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार कई सख्त निर्णय भी ले सकती है, क्योंकि हरिद्वार में हो रहे कुंभ के दौरान कोरोना केसों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है।

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कुंभ मेला जारी रखने पर सवाल भी उठ रहे थे। देश में गुरुवार को कोरोना के 2 लाख नए मामले सामने आए। यह महामारी शुरू होने से अब तक एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उधर कुंभ में लाखों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। बुधवार के शाही स्नान में 14 लाख लोग शामिल हुए थे।

कोरोना की स्थिति को देखते हुए निरंजनी अखाड़े के बाद बाकी संन्यासी अखाड़े भी कुंभ समाप्ति का ऐलान कर सकते हैं। हरिद्वार में कुंभ मेले का समय 30 अप्रैल तक है। कोरोना के चलते इस साल कुंभ का मेला जनवरी की बजाय 1 अप्रैल से शुरू किया गया था।

Exit mobile version