सोशल मीडिया: LPG हुआ 900 के पार… बधाई हो मोदी सरकार
गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा, सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) गैस सिलेंडर के दाम आज (एक सितंबर) को फिर बढ़ गए। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 75 रुपए बढ़ा दी। आज हुई वृद्धि के बाद कोलकाता और चेन्नई में तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए को पार कर चुके हैं। इस इजाफे के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के लिए तीखी प्रतिक्रियाएं दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने तो सोशल मीडिया पर इंडिया अंगेस्ट बीजेपी लूट हैशटेग (#IndiaAgainstBJPLoot) के साथ अभियान चला दिया है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने गैस सिलेंडर के दामों में इजाफे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया-
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद ने पेट्रोल डीजल और गैस कैलेंडर की कीमतों से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सीख लेने की बात कही-
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इसे आम आदमी के साथ संगठित लूट करार दिया-
कुछ अन्य प्रतिक्रियाएं
गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बीते साल सालों में दोगुने से भी ज्यादा इजाफा हो चुका है। 1 मार्च 2014 को घरेलू गैस सिलेंडर का दाम करीब 410 रुपए था जो अब सात सालों में बढ़कर 891 रुपए (भोपाल में ) हो चुका है। बीते 15 दिन में ही घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो चुका है। इससे पहले 17 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।