PM मोदी की तस्वीर पर दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल, अब जांच के आदेश
चीतों को कैमरे में कैद करते पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के आदेश
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कूनो नेशनल पार्क मे नामीबिया से लाए चीते छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है। सोशल मीडिया में चीतों को कैमरे में कैद करते पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के संदर्भ में अब प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, उसमें पीएम मोदी चीतों को कैमरे में कैद करते जब दिख रहे हैं उस समय कैमरे के लैस पर कवर चढ़ा दिख रहा है।
इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया में शेयर कर पूछा है किमें इस तस्वीर पर यकीन नहीं कर सकता?
प्रधानमंत्री की इस तस्वीर को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह एडिटेड तस्वीर है जिसे वायरल किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे और चीतों को बाड़े में छोड़ा था। प्रधानमंत्री इस दौरान चीतों की तस्वीरें भी लेते नज़र आये थे। कूनो नेशनल पार्क में 10 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्मनुमा मंच से पीएम मोदी ने लीवर के माध्यम से बॉक्स खोलकर चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा था। इससे पहले नामीबिया से विशेष विमान 8 चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंचा था। रुटीन चेकअप किये जाने के बाद चीतों को लेकर हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था।