ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार : सेंसेक्स पहली पार 50,000 के पार

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश के शेयर बाजार ने गुरुवार को फिर एक इतिहास रचा। सेंसेक्स पहली बार 50,000 के पार पार चला गया और निफ्टी भी 14,700 के ऊपर नई उंचाई पर है। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकतों और घरेलू बाजार में निवेशकों के तेजी के रुझानों से शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार में मजबूती बनी हुई थी।

सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 50,100 के उपर चला गया और निफ्टी में भी 90 अंकों की बढ़त रही। सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे पिछले सत्र से 298.06 अंकों यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 50,90.18 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 89.55 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 14,734.25 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 304.45 अंकों की बढ़त के साथ 50,096.57 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,126.73 तक उछला जबकि निचला स्तर 49,964 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 86.25 अंकों की बढ़त के साथ 14,730.95 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,737.65 तक उछला जबकि निचला स्तर 14,695.25 रहा।


(इस खबर के इनपुट आईएएनएस से लिए गए हैं।)

Exit mobile version