बंगाल चुनाव: विवाद के बाद स्वपन दासगुप्ता का राज्यसभा से इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।
Ashok Chaturvedi
कोलकाता (जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे सांसद स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। स्वपन दास गुप्ता को बीजेपी (BJP) ने बंगाल की तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था।
स्वपन दासगुप्ता का नाम सामने आते ही विपक्ष ने सवाल उठाए थे। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के व्यापक विरोध के बाद स्वपन दास गुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।
स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा के नामित सदस्य हैं। वह अप्रैल 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए थे। पेशे से पत्रकार स्वपन दासगुप्ता को बंगाल की राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है। बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि दासगुप्ता की उम्मीदवारी भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन है। संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि अगर कोई राज्यसभा का मनोनीत सांसद शपथ लेने और उसके 6 महीने के अंदर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है उसे राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दे दिया जाएगा।
राज्यसभा से इस्तीफे को लेकर स्वप्नदास गुप्ता ने ट्वीट किया है
I have resigned from the Rajya Sabha today to commit myself totally to the fight for a better Bengal. I hope to file my nomination as BJP candidate for the Tarakeshwar Assembly seat in the next few days.
मैंने एक बेहतर बंगाल की लड़ाई के लिए ख़ुद को पूरी तरह से प्रतिबद्ध करने के लिए आज राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दिया है। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में तारकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करूंगा।