न्यू इंडिया: दुनिया में सबसे महंगी रसोई गैस भारत में, पेट्रोल तीसरे नंबर पर
घरेलू मार्केट में मुद्राओं की क्रयशक्ति के आधार पर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) भारत में रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है और पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमतों वाले देशों में हमारा देश दुनिया में तीसरे नंबर पर है। वहीं जिन देशों में डीजल की सबसे ज्यादा कीमत सबसे ज्यादा है उन देशों की लिस्ट में भारत का नंबर आठवां है। यह खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
घरेलू मार्केट में मुद्राओं की क्रयशक्ति के आधार पर जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत भारत में सबसे अधिक है। देश में इसकी कीमत 3.5 इंटरनेशनल डॉलर प्रति लीटर है। भारत के बाद तुर्की, फिजी, मोल्दोवा और यूक्रेन में एलपीजी की कीमत सबसे अधिक है। दूसरी ओर स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन में एलपीजी की कीमत एक इंटरनेशनल डॉलर से कम है।
सोशल मीडिया पर भी ये रिपोर्ट वायरल हो रही है-
वहीं इंटरनेशनल डॉलर के हिसाब से रिपोर्ट में पेट्रोल की कीमत का भी उल्लेख है। भारत में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 5.2 इंटरनेशनल डॉलर बैठती है। यह सूडान (8) और लाओस (5.6) के बाद सबसे अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में उन 157 देशों को शामिल किया गया है जिनके पेट्रोल की कीमत का आंकड़ा और पीपीपी कनवर्जन रेट उपलब्ध है। दूसरी ओर अमेरिका में यह कीमत 1.2 इंटरनेशनल डॉलर, जापान में 1.5, जर्मनी में 2.5 और स्पेन में 2.7 इंटरनेशनल डॉलर बैठती है। यानी इन देशों में पेट्रोल की कीमत भारत की तुलना में कहीं कम है।
रिपोर्ट के मुताबिक डीजल के लिए 156 देशों के आंकड़े उपलब्ध हैं। भारत में इसकी कीमत 4.6 इंटरनेशनल डॉलर है। डीजल की महंगाई के मामले में भारत आठवें नंबर पर है। इस हिसाब से दुनिया में सबसे महंगा डीजल सूडान में है। वहां इसकी प्रति लीटर कीमत 7.7 इंटरनेशनल डॉलर है। इस लिस्ट में दुनिया की कोई बड़ी इकॉनमी शामिल नहीं है। दक्षिण एशिया और अफ्रीका की तुलना में पश्चिमी देशों में डीजल काफी सस्ता है।