किसान आंदोलन के बीच सोमवार को ट्विटर ने कई अकाउंट भारत में ब्लाॅक कर दिए।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) किसान आंदोलन के बीच सोमवार को कई ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लाॅक कर दिए। इनमें अधिकांश अकाउंट किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे एक्टिविस्ट, पत्रकारों और किसान मोर्चा से जुड़े मंचों के हैं। ये कार्रवाई भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की है। इसके तहत 250 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है। इन अकाउंट पर फर्जी और भड़काने वाले ट्वीट्स किये जाने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि ट्विटर को कृषि बिलों के विरोध में लगातार ट्वीट कर रहे अकाउंट पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके लिए ट्विटर को लीगल डिमांड भेजी गई है।
ये अकाउंट हुए विदहोल्ड
जिन अकाउंट को विदहोल्ड किया गया है उनमें कारवा मैगजीन, किसान एकता मोर्चा , हंसराज मीना और आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह का अकाउंट भी शामिल है।
आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने विदहोल्ड अकांउट का थ्रेड भी ट्वीट किया है।
प्रसार भारती भी लपेटे में भारत में जिन ट्विटर अकाउंट को विदहोल्ड किया गया है उनमें प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर से संबंधित अकाउंट भी शामिल है। हालांकि यह माना जा रहा है कि प्रसार भारती के सीईओ का अकांउट गलती से ब्लाॅक हो गया है। जबकि इसकी बजाय कांग्रेस सांसद शशि थरूर का अकाउंट ब्लाक किया जाना था।
प्रसार भारती ने ट्वीट के ज़रिए ट्विटर और ट्विटर इंडिया से पूछा- क्या आप बता सकते हैं कि प्रसार भारती के सीईओ का ट्विटर एकाउंट किस आधार पर भारत में प्रतिबंधित किया गया है?