योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित, कुछ दिनों पहले लगवाई थी वैक्सीन
Ayushi Jain
लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंगलवार को खुद को आइसोलेट कर लिया था क्योंकि मुख्यमंत्री कार्यालय में SP गोयल, सचिव अमित सिंह और OSD अभिषेक कौशिक कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद सीएम योगी ने एहतियातन खुद को आइसोलेट किया था। सीएम योगी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी थी।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि विगत 11 अप्रैल को वह हरिद्वार कुंभ में आए थे और उन्होंने कई संतों से मुलाकात भी की थी। उस दिन शाम को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 11 अप्रैल की सुबह ही महंत नरेंद्र गिरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अखाड़े में स्वागत कर मुलाकात की थी।
9 दिनों पहले ही सीएम योगी ने वैक्सीन का डोज़ लिया था। सीएम योगी ने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी….
यूपी में कोरोना महामारी की रफ्तार अब महाराष्ट्र की तरह ही तेज हो गई है। एक दिन पहले जहां कोरोना संक्रमण के 13685 नए मामले सामने आए थे, वहीं मंगलवार को 18,021 नए केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से दर्ज किए गए। लखनऊ में मंगलवार को रेकॉर्ड 5382 नए केस मिले। प्रदेश के किसी भी जिलों में कोरोना संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है।