उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, जानिए कौन होगा अगला मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा तय हो गया है। वे जल्द ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप सकते है।
Ashok Chaturvedi
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं अगले मुख्यमंत्री के रूप में मंत्री धनसिंह रावत, अजय भट्ट और सांसद अजय बलूनी के नाम सबसे आगे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को दिल्ली से वापस देहरादून पहुंचे। राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से उनकी मुलाकात होनी तय थी। तभी ये कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मुलाक़ात में इस्तीफा दे सकते हैं।
इस्तीफा क्यों देना पड़ा ? ये सवाल पूछे जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसका जवाब जानने के लिए आपको दिल्ली जाना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे राज्य की सेवा करने का मौका दिया यह मेरे लिए बड़ी बात है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि सीएम के रूप में राज्य की सेवा का मौका अब किसी और को मिलना चाहिए।
बुधवार को विधायक दल की बैठक होना है जिसमें अब अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। हालांकि यह कहा जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह स्वयं धनसिंह रावत के नाम को आगे कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उसके बाद से ही त्रिवेंद्र सिंह रावत पर संकट के .बदल छाये हुए थे।भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को त्रिवेंद्र सिंह रावत की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व ने अगले विधानसभा चुनाव में उतरती है तो उसे बड़ा नुकसान हो जायेगा।
उत्तराखंड विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 70 है। जबकि भाजपा के पास 56 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 11 और 2 विधायक निर्दलीय हैं। ऐसे में राज्य में भाजपा सरकार पर कोई संकट तो नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव से पहले उत्तराखंड में सियासी संकट से पार्टी की किरकिरी होना तय है।