वरुण गांधी की फिर बेबाकी, लखीमपुर को हिंदु V/s सिख में बदलना खतरनाक
वरुण गांधी ने कहा कि लखीमपुर को हिंदु वर्सेस सिख में बदलने का प्रयास खतरनाक है और राजनीतिक स्वार्थ राष्ट्रीय एकता से बढ़कर नहीं हो सकता।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी को लेकर फिर बड़ी नसीहत दी है। वरुण गांधी ने बेकाब अंदाज में कहा कि लखीमपुर को हिंदु वर्सेस सिख में बदलने का प्रयास खतरनाक है और राजनीतिक स्वार्थ कभी भी राष्ट्रीय एकता से बढ़कर नहीं हो सकता।
वरुण गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लखीमपुर खीरी पर एक बार फिर बेबाक राय रखी। उन्होंने लिखा कि इस घटना को हिंदु वर्सेस सिख में बदलना सालों में भरे जख्मों को फिर उभारने जैसा होगा इससे बचा जाना चाहिए-
इससे पहले भी वरुण गांधी ने पार्टी लाइन से अलग जाकर उस वीडियो को ट्वीट किया था जिसमें दो चार पहिया वाहन लखीमपुर में किसानों को रौंदते नजर आ रहे हैं। वीडियो ट्वीट करने के साथ ही उन्होंने गाड़ी मालिकों, उसमें बैठे और प्रकरण में संलिप्त लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई थी-
भारतीय जनता पार्टी अब तकलखीमपुर प्रकरण में गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा का बचाव करती दिखी है। वरुण गांधी भाजपा के पहले सांसद हैं जिन्होंने वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। वरुण गांधी लखीमपुर में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग पहले ही कर चुके हैं ।
इसके पहले वरुण गांधी ने मुज्जफरनगर में आयोजित किसान महापंचायत का वीडियो ट्वीट कर किसानों का दर्द समझने की जरूरत बताई थी। उन्होंने लिखा था कि आज मुजफ्फरनगर में लाखों किसान प्रदर्शन में जुटे हैं। वे हमारे अपने ही खून हैं। हमें उनके साथ दोबारा सम्मानजनक तरीके से बात करनी चाहिए।उनके दर्द, उनके नजरिए को समझें और उनके साथ काम करें ।
पार्टी लाइन से अलग वरुण गांधी का यह रुख सियासी सुर्ख़ियों में भी है। सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में वरुण गांधी के किसानों के पक्ष में खुलकर आने के निहितार्थ भी तलाशे जा रहे हैं और इसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की अंदरूनी राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है।