शर्मनाक: कचरे की तरह पुल से नदी में फेंका कोरोना पीड़ित का शव, देखें वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और युवकों की तलाश की जा रही है।
Ashok Chaturvedi
बलरामपुर (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो युवक एक कोरोना पीड़ित के शव को नदी के पुल से कचरे की तरह फेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और युवकों की तलाश की जा रही है।
वीडियो में एक युवक पीपीई किट पहने हुए है। वही दूसरा युवक बिना पीपीई किट के ही शव को नदी में फेंकता नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होन के बाद के बाद पुलिस-प्रशासन ने भी पक्ष रखा है
वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि कोरोना से मौत के बाद ये युवक शव को नदी के पुल तक कैसे ले गए? जबकि कोरोना प्रोटोकाल के तहत शव का अंतिम संस्कार एक विशेष स्थान पर प्रशासन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ही किया जाता है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे पाए गए शवों को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें में कुछ युवक गंगा के घाट पर शवों की रामनामी चादर भी हटाते नजर आ रहे थे। सरकार ने नदी में शव न बहाए जाने को लेकर सख्त आदेश भी दिए हैं।