वायरल वीडियो : योगी आदित्यनाथ ने ऑन-कैमरा ANI के रिपोर्टर को कहे अभद्र शब्द!
Sangam Dubey
ट्विटर हेंडल @bainjal से स्क्रीनशॉट
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी भड़ाकाऊ बयानबाजी नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है, जिसमें वो रिपोर्टर को अभद्र शब्द कहते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर योगी आदित्यनाथ की बाइट ले रहा है जिसमें वो शुरू में बात करते हुए दिखते हैं लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद अभद्र शब्द कह देते हैं।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। यहां पर वह वैक्सीन लगवाने के बात एनआई समाचार एजेंसी को बाइट दे रहे थे। वायरल वीडियो इसी दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि कुछ मीडिया हाउस ने इस वीडियो को एडिटेड भी बताया है। जोशहोश मीडिया भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया में इस वीडियो पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि – पत्रकारों को दिये ‘मान्यवर’ के प्रवचन सुनिए मधुर पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व ‘बच्चों से रखिए दूर!’
वहीं आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि – चेतावनी : इसमें नकली योगी की गैर-संस्कारी भाषा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पत्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर हो रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो को सरकार ने फेक बताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे एडिटेड वीडियो कहा है। मुख्यमंत्री ऑफिस ने बताया कि वीडियो के आखिरी के 3 सेकेंड का फ्रेम एडिट किया गया। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।