योगी बंगाल में उगल रहे थे आग, हाथरस में बेटी को देना पड़ा निरपराध पिता को कांधा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने लव जिहाद, गौ हत्या को लेकर जमकर आग उगली।
Ashok Chaturvedi
लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने लव जिहाद, गौ हत्या को लेकर जमकर आग उगली। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी को निरपराध पिता को कांधा देने पर मजबूर होना पड़ा। यह देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई।
योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मालदा जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाने से रोका जाता है। ईद पर जबरन गोहत्या करवाई जाती है।लव-जिहाद पर कोई अंकुश नहीं है। यूपी के अंदर कोई गो हत्या नहीं कर सकता। हमारी सरकार 2017 में आई थी। 24 घंटे के अंदर गो तस्करी, गो हत्या को बंद कर दिया गया। आप बंगाल में भाजपा की सरकार लेकर तो आइये बंगाल में भी ये बंद हो जाएगा।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव नौजरपुर में छेड़छाड़ की शिकायत पर मौत के घाट उतार दिए गए पिता को रोटी बिलखती बेटी ने कांधा दिया। सोमवार को छेड़छाड़ का केस वापस लेने का दबाव बनाने 52 वर्षीय किसान अमरीश शर्मा की हत्या कर दी गई थी। दो साल पहले अमरीश शर्मा की बेटी ने आरोपी पर छेड़छाड़ का केस दर्ज़ कराया था। इस केस में ही आरोपी जमानत पर था।
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ को हाथरस की इस घटना के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। विपक्षी दलों ने भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए।
इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के निर्देश दिए हैं। वारदात का मुख्य आरोपित गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है।