शिवपुरी: कोरोना मुक्ति के लिए भंडारे में उमड़े लोग, रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव
शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के राजगढ़ गांव में कोरोना भगाने के लिए माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ और जब पुलिस इसे रोकने पहुंची तो लोगों ने पथराव कर दिया।
Ashok Chaturvedi
शिवपुरी (जोशहोश डेस्क) कोरोना के कहर से लोग भयाक्रांत हैं। अब इस भय पर अंधविश्वास भी भारी पड़ने लगा है। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के राजगढ़ गांव में कोरोना भगाने के लिए माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ और जब पुलिस इसे रोकने पहुंची तो लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में करीब 500 से 600 लोगों की भीड़ मौजूद होने की भी सूचना मिली। जब प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया। इस पथराव में थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
पुलिस के साथ एक पुजारी भी घायल हुआ है। मामले में पांच नामजद सहित 70 से 80 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि अमोला थाना पुलिस जब मंदिर पहुंची तो पुलिस वाहन का सायरन सुनकर अधिकांश पुरुष भाग गए। जबकि कुछ महिलाएं व कुछ पुरुष वहीं रह गए थे। जब पुलिस लोगों को समझाइश दे रही थी तभी मंदिर के पीछे से पुलिस पर पथराव शुरू हो गया।