प्रदेश बदहाल: न बेड न ऑक्सीज़न, खाली सिलेंडर के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के अस्पतालों में न ही पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं न ही ऑक्सीजन। वहीं सरकार लगातार दावा कर रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के संबंध में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस धरने पर बैठ गई है।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, पीसी शर्मा और कुणाल चौधरी धरने पर बैठ गए हैं। तीनों विधायक मिंटो हॉल में स्थित गांधी प्रतिमा के पास गांधीवादी तरीके से धरने पर बैठे हैं।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि – मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई में बड़ा अंतर है। भयावह स्थिति है। ऑक्सीजन की कमी से जानें जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि – मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, अस्पतालों में बेड नहीं, इलाज नहीं, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति व सरकार द्वारा इस संबंध में निरंतर बोले जा रहे झूठ को लेकर कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और कुणाल चौधरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए भोपाल के मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने पर बैठे हैं।