कमर्शियल सिलेंडर 2000 पार, लगातार छठे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के रेट
सोमवार से कमर्शियल सिलेंडर 266 रुपए महंगा। पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार छठवे दिन बढोतरी।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली/ भोपाल (जोशहोश डेस्क) दिवाली से ठीक पहले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ा धमाका हुआ है। सोमवार से कमर्शियल सिलेंडर 266 रुपए महंगा हो गया। यानी अब इस सिलेंडर के लिए आपको दो हजार रुपए से ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार छठवे दिन भी बढोतरी की गई है। राहत बस इतनी रही कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए
देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इसके पहले यह 1734 रुपये था। वहीं कोलकाता में इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपए का और चेन्नई में 2133 रुपए का हो गया है। भोपाल में जो कमर्शियल सिलेंडर करीब 1750 रूपए का था वह अब 2016 रुपये पहुँच गया।
दूसरी ओर सोमवार यानी 1 नवंबर, 2021 को भी तेल कंपनियों ने तेल के दाम बढ़ाये। ये लगातार छठा दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 1 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 7.80 रुपये बढ़ गए हैं जबकि डीजल 8 रुपये महंगा हुआ है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109 रुपये के पार है, तो मुंबई में इसकी कीमत 115 रुपये के पार है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के बालाघाट, अनूपपुर, श्रीगंगानगर जैसे जिलों में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर की दर से पार बिक रहा है।
महंगी होगी दिवाली
त्योहार पर महंगाई आम आदमी का जीना मुहाल कर रही है। खाद्य तेल सब्जी पहले ही आम आदमी के बजट से बाहर हैं। अब तीज त्योहारों के लिए मिठाई खरीदना भी महंगा हो गया है। जब मिठाई बनाने वाले ही कमर्शियल सिलेंडर दो हजार से ज्यादा का खरीदेंगे तो उसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर भी पड़ना तय ही है।