अवैध निर्माण के ख़िलाफ आदेश जारी करने वाले निकुंज श्रीवास्तव समेत 10 IAS का ट्रांसफर
10 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, कांग्रेस ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव के तबादते को लेकर उठाया सवाल
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया। इनमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है। दो दिन पहले ही निकुंज श्रीवास्तव ने प्रदेश में अवैध निर्माण को लेकर बड़ा आदेश जारी किया था।
निकुंज श्रीवास्तव को विज्ञान और प्रोद्योगिक विभाग का प्रमख सचिव बनाया गया है। उनके अलावा आईएएस मनु श्रीवास्तव, स्मिता भारद्वाज, अमित राठौर, शोभित जैन, अलका श्रीवास्तव, भरत यादव, आलोक सिंह, अमरपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार का नाम भी तबादला सूची में शामिल है।
वहीं कांग्रेस ने निकुंज श्रीवास्तव के तबादते को लेकर सवाल उठाया है। प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि- मध्यप्रदेश के जिस नगरीय प्रशासन आयुक्त महोदय ने प्रदेश के अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश का दो दिन पूर्व ही पत्र जारी किया , उनका आज तबादला हो गया…? यह सच है कि भाजपा सरकार में माफ़ियाओ व अवैध निर्माण करने वालों के हाथ काफ़ी मज़बूत है…
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के नगरीय निकायों में अब मकानों, भवनों में अवैध निर्माण को लेकर नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सख़्ती बरतते हुए पूरे प्रदेश में 15 दिनों के अंदर अवैध निर्माण कार्यों को लेकर सर्वे करवाने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक़ निर्माण कार्यों के लिए दी गई अनुमति और प्रदेश में हो रहे नए निर्माणों की रिपोर्ट के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गई थी।