शिवराज सरकार में अस्पतालों में ना बेड, ना इलाज, अब वैक्सीन भी नहीं – कमल नाथ
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) पूरे देश में में एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होना है। लेकिन मध्यप्रदेश में एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से कहा है कि 3 मई तक 2 से ढाई लाख डोज उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। ऐसे में यदि सरकार को यह डोज मिलते हैं तो ही 5 मई से 18+ वालों को वैक्सीन मिल पाएगी।
इसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि – शिवराज सरकार में प्रदेश के अस्पतालों में ना बेड, ना इलाज, ना ऑक्सीजन, ना जीवन रक्षक दवाइयां व इंजेक्शन और अब कोरोना संक्रमण रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वैक्सीन भी नहीं ?
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में गुरुवार तक 1 मई को वैक्सीनेशन करवाने के लिए 18 से अधिक उम्र के 19 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। लेकिन सरकार को देर शाम यह सूचना मिली कि सीरम इंस्टीट्यूट 5 दिन से पहले वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से बात करके यह तय किया है कि 5 मई से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। लेकिन वह भी तब जब 3 मई तक ढाई लाख डोज की पहले खेप प्रदेश को मिल जाएगी।