भोपाल एम्स में 38 मेडिकल स्टूडेंट्स समेत स्टाफ के 53 लोग कोरोना पाॅजिटिव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में 38 मेडिकल स्टूडेंट्स समेत स्टाफ के 53 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में 38 मेडिकल स्टूडेंट्स समेत स्टाफ के 53 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। हालांकि कुछ मीडिया संस्थानो में 102 डाॅक्टर्स के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर आई थी। इस पर एम्स प्रबंधन ने सफाई भी दी है।
एम्स प्रबंधन ने बताया कि कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर एम्स में 102 डाॅक्टर्स के कोेरोना पाॅजिटिव होने की खबर सही नही है। एम्स में आठ अप्रैल की रात तक 53 कोरोना पाॅजिटिव केस हैं। इनमें 38 मेडिकल स्टूडेंट, 13 स्वास्थ्यकर्मी और दो अन्य सदस्य हैं।
एम्स प्रंबधन के मुताबिक सभी कोरोना पाॅजिटिव स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और एक की भी हालत गंभीर नहीं है। एम्स परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
वहीं शुक्रवार को दिल्ली एम्स में 35 डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। हालांकि इन सभी में कोरोनो का हल्का असर है। वहीं एक दिन पहले सर गंगाराम अस्पताल में भी 35 डाॅक्टर्स के कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
दूसरी ओर मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4482 नए मामले सामने आए। शुक्रवार शाम से प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का लाॅकडाउन प्रांरभ हो गया। लाॅकडाउन सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। वहीं राजधानी के कोलार नौ दिन लाॅकडाउन रहेगा।