हमीदिया अस्पताल से चोरी हुए 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन, क्या है पूरा मामला?
रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का मामला पहली बार सामने आया है।
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना काबू करने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी तो कई जगह सामने आ चुकी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का मामला पहली बार सामने आया है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी चले गए। अब मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
हमीदिया अस्पताल को जिला प्रशासन ने कल ही यह इंजेक्शन मरीजों की मांग पर उपलब्ध करवा दिए थे जो आज चोरी हो गए हैं। चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। वही घटना की सूचना किलते ही भोपाल के कोहेफिजा थाने की पुलिस भी हमीदिया अस्पताल पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोर का पता लगा रही है।
गंभीर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लगाए जाने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार से गायब हो गया था। भोपाल-इंदौर के साथ ही गांवों तक में इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई थी। ऐसे में प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों से यह इंजेक्शन देने की व्यवस्था शुरू की। प्रदेश के प्रमुख शहरों में हेलिकॉप्टर से इंजेक्शन पहुंचाए गए। हमीदिया अस्पताल के मरीजों के लिए जिला प्रशासन की ओर से 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए थे। शुक्रवार को ही ये इंजेक्शन अस्पताल में आ गए थे। शनिवार को ये इंजेक्शन मरीजों काे लगना था।
बता दें, कुछ ही दिन पहले ही प्रदेश में 9247 रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर आये थे और फिर लगभग 2000 इंजेक्शन भोपाल भेजे गए थे जिसमें से 850 इंजेक्शन चोरी हो गए हैं।