अडानी को फिर मिला मध्यप्रदेश में 1300 करोड़ का प्रोजेक्ट

उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 1300 करोड़ रुपए का बिजली वितरण का प्रोजेक्ट हासिल किया है।

भोपाल (जोश होश डेस्क) उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 1300 करोड़ रुपए का बिजली वितरण का प्रोजेक्ट हासिल किया है। प्रोजेक्ट के लिए दिलीप बिल्डकॉन की कपंनी स्टरलाइट पॉवर और प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाली पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के अलावा टोरेंट पॉवर भी रेस में थे। प्रोजेक्ट मिलते ही अडानी के शेयर में उछाल आ गया है।

प्रोजेक्ट के तहत गुजरात की अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड मध्यप्रदेश में 16 नए विद्युत सब स्टेशन बनाएगी और मध्यप्रदेश में पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करेगी। प्रोजेक्ट के लिए आरईसी पाॅवर ट्रांसमिशनकंपनी (RECTPCL) ने टैरिफ बेस्ट बिडिंग बुलाई थी। रूरल इलेक्टिफिकेशन काॅर्पोरेशन (आरईसी) ऊर्जा मंत्रालय का हिस्सा है।


प्रोजेक्ट के तहत मध्यप्रदेश में बिजली वितरण को मजबूत किया जाना है। इसके लिए दो पैकेज के तहत राज्य में बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत करने टैरिफ बेस्ट बिडिंग बुलाई थी।

अडानी ने पहले पैकेज में विनिंग बिड दी है। यही कंपनियां दूसरे पैकेज में भी शामिल हैं। जिसका नतीजा अभी आना है।आरईसीटीपीसीएल (RECTPCL) ने अपने टेंडर में बताया है कि मध्यप्रदेश में बिजली की मांग 2022-23 तक करीब 18 हजार मेगावाॅट हो जाएगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में मांग 14555 मेगावाॅट है।

साथ ही यह भी सामने आया है कि 18 हजार मेगावाॅट बिजली सप्लाई के लिए प्रदेश में 35 सब स्टेशन की जरूरत होगी। पैकेज-1 के तहत सेंट्रल पाॅवर डिस्टिब्यूशन और पश्चिमी डिस्काॅम की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। वहीं पैकेज-2 के तहत सेंट्रल और पूर्व डिस्काॅम को जरूरत पूरी होगी।

दूसरी ओर अडानी टांसमिशन द्वारा मध्यप्रदेश में 13 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट हासिल करने का असर शेयर बाजार में भी दिखाई दिया। बीएसई में अडानी टांसमिशन के शेयर में 40 अंकों (5.58 प्रतिशत) की बढ़त दिखाई दी।

दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गौतम अडानी की संपति में इस साल हुए इजाफे को लेकर तंज कसा है

राहुल गांधी ने लिखा कि साल 2020 में आपनी संपत्ति कितना बढ़ी? जीरो
साल 2020 में जब जीने के लिए आपका संघर्ष चल रहा था, उस दौर में अडानी 12 लाख करोड़ कमा कर अपनी संपत्ति में 50 प्रतिशत तक इजाफा कर चुके हैं। ऐसा क्यों ? क्या आप इसका जवाब मुझे देंगे?

गौरतलब है कि इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज़्यादा वृद्धि हुई है। इस मामले में उन्होंने एमेज़ॉन के ज़ेफ़ बेजोज़ और टेस्ला के एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है। अडानी समूह की जायदाद इस साल 16.2 अरब डॉलर बढ़ कर 50 अरब डॉलर तक पहुँच गई। एक कंपनी को छोड़ कर अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों की कीमतें 50 प्रतिशत बढ़ गई हैं।

Exit mobile version