MP में अग्निपथ: ग्वालियर के बाद इंदौर में हंगामा-पथराव, ट्रेन रोकी
‘अग्निपथ’ योजना का विरोध अब ग्वालियर के बाद इंदौर तक पहुंचा। सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं ने स्टेशन पर किया हंगामा और पथराव, आर्मी सेंटर महू में धारा 144 लागू
Ashok Chaturvedi
इंदौर (जोशहोश डेस्क) केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेना में शार्ट टर्म भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध अब इंदौर तक पहुँच गया है। शुक्रवार सुबह 7 बजे सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं ने जबर्दस्त हंगामा और पथराव किया। हालात को काबू करने पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पथराव में बाणगंगा थाने के एक एसआई को भी चोट आने की खबर है।
इंदौर में मुम्बई-आगरा हाईवे पर भी छात्रों ने किया प्रदर्शन कर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सैकड़ो की तादाद में पहुँचे छात्रों को तीतर बितर किया वहीं इंदौर से सटे आर्मी सेंटर महू में धारा 144 लगा दी गई। आर्मी सेंटर के आसपास प्रदर्शन की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया।
बताया जा रहा है कि सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी। इसके बाद युवाओं ने पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी रोक दी। पुलिसकर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
प्रदर्शन के चलते ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक चार ट्रेन प्रभावित हुई हैं। इनमे वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस और दौंड-इंदौर देरी से आईं। वहीं रतलाम-महू और महू-इंदौर मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है।
इससे पहले गुरुवार को ग्वालियर में विरोध पर कर रहे युवकों पर पुलिसकर्मी ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे। ग्वालियर में विरोध करने वाले बिरला नगर रेलवे स्टेशन में घुसे और तोड़ फोड़ कर ट्रेन का ट्रेक अवरुद्ध करने का प्रयास किया। विरोध पर रेलवे स्टेशन में घुसने को उतारू युवकों पर पुलिसकर्मी ने आंसू गैस के गोले छोड़ कर खदेड़ा गया।
अभ्यर्थी केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे केवल चार साल के लिए नौकरी के लिए तो सालों से तैयारी नहीं कर रहे हैं। साथ ही अभ्यर्थियों का विरोध इस बात पर भी है कि अब सेना में जितनी भी भर्तियां होंगी, वो अग्निपथ स्कीम के तहत ही होंगी। पुराने मेडिकल या फिजकल टेस्ट को नहीं माना जाएगा। भर्ती के लिए युवाओं को अग्निपथ स्कीम के तहत ही अप्लाई करना होगा।