भोपाल में अमित शाह: भारी बारिश में सरकार व्यस्त-व्यवस्थाएं ध्वस्त
देर रात से ही राजधानी में तेज बारिश हो रही है। लगभग आधे भोपाल से बिजली न होने की खबर
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बीती रात से भोपाल में हैं। दूसरी ओर देर रात से ही राजधानी में तेज बारिश हो रही है। लगभग आधे भोपाल से बिजली न होने की खबर आ रही है। वहीं अधिकांश सड़कें और निचले क्षेत्र जलमग्न हैं। ऐसे हालत में अमित शाह के सत्कार में जुटी सरकार और भोपाल के 18 सालों के विकास पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
यह तक कि बारिश और ख़राब मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी भोपाल नहींआ सके। दोनों मुख्यमंत्री अब वर्चुअली मीटिंग में भाग ले रहे हैं।
रविवार रात साढ़े 8 बजे से भोपाल में अब तक अब तक साढ़े 7 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके बाद बने विकट हालात से सरकार निशाने पर है। कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं भोपाल की दुर्दशा देखने सड़कों पर उतरें-
साथ ही भोपाल में उपजे हालत के बीच सरकार और अधिकारियों के अमित शाह के दौरे में व्यस्त रहने पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-
गौरतलब है कि राजधानी में भारी बारिश से घरों में पानी घुस चुका है। बिजली के तारों के पास बड़े-बड़े पेड़ होने की वजह से बिजली बार-बार आंख मिचोली खेल रही है। भोपाल की कई बस्तियों में पानी भरा हो चुका है रात भर से लोग सोए नहीं और परेशान हैं। शाहजहानाबाद के कई क्षेत्र में घरों में पानी घुसा है रोशनपुरा की निचली बस्तियों में भी लोग परेशान है। लगातार पानी के आने से कलियासोत डैम के 7 और भदभदा के 5 और केरवा डैम के 5 गेट खुल दिए गए हैं। बड़ा तालाब के उफान पर आने से बोट क्लब में क्रूज लेक प्रिंसेस आधा डूब गया और किनारे से दूर चला गया।