मास्क पर मार: इंदौर की बर्बर पुलिस के बाद बदनावर के ‘लठमार’ SDM वायरल
इंदौर के परदेसीपुरा में दो पुलिसवालों द्वारा ऑटो चालक की पिटाई के बाद अब बदनावर एसडीएम का वीडियो वायरल हो रहा है।
Ashok Chaturvedi
इंदौर (जोशहोश डेस्क) मास्क को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती मर्यादा पार करती दिखाई दे रही है। इंदौर के परदेसीपुरा में दो पुलिसवालों द्वारा ऑटो चालक की पिटाई के बाद अब बदनावर एसडीएम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम मास्क न पहनने पर लोगों को लठ मारते नजर आ रहे हैं।
एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान स्वास्थ्य आग्रह कर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। वहीं उनका प्रशासनिक अमला सड़कों पर लठ चलाता नजर आ रहा है। इंदौर के परदेसीपुरा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब बदनावर एसडीएम का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो कांग्रेस के युवा नेता चंचलेश व्यास ने ट्वीट किया है
इससे पहले इंदौर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क न पहनने पर एक आटो चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो मंगलवार रात वायरल हुआ था। वीडियो में दो पुलिसकर्मी आटो चालक को उसके बच्चों के सामने ही बेदर्दी से पीटते दिखाई दे रहे थे।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। कांग्रेस के साथ इंदौर के भाजपा नेताओं ने भी पुलिस के इस व्यवहार की सार्वजनिक आलोचना की थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को पहले लाइन हाजिर किया और फिर सस्पेंड कर दिया था।