सिंधिया के साइड इफेक्ट, शिवपुरी में कमलनाथ के साथ आये बैजनाथ यादव
कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में दोबारा शामिल होंगे शिवपुरी के दिग्गज नेता
Ashok Chaturvedi
भोपाल/शिवपुरी (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साइड इफेक्ट अब सत्ताधारी भाजपा में सामने आने लगे हैं। सिंधिया के साथ पाला बदल पर भाजपा में गए कांग्रेस नेताओं का अब पार्टी से मोहभंग होने लगा है और एक के बाद एक नेता कांग्रेस ने घर वापसी कर रहे हैं। बुधवार को शिवपुरी के दिग्गज नेता कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में दोबारा शामिल होंगे।
शिवपुरी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे बैजनाथ सिंह यादव भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इससे पहले बैजनाथ सिंह यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने भाजपा में कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होना और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। बैजनाथ सिंह यादव 500 वाहनों के काफिले के साथ भोपाल रवाना हो चुके हैं।
भोपाल में पीसीसी कार्यालय में उनकी कांग्रेस में वापसी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह सहित अन्य कांग्रेश नेता उपस्थित रहेंगे। बैजनाथ सिंह यादव की कांग्रेस में घर वापसी को सिंधिया को उनके गृहक्षेत्र में बड़ा झटका माना जा रहा है।
बैजनाथ सिंह यादव बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे और सिंधिया के साथ दलबदल से पहले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बैजनाथ सिंह यादव की पिछले कुछ दिनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया से पटरी नहीं बैठ रही है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं लेकिन ज्योतिरादित्य अपने समर्थक महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए बैजनाथ सिंह का सिंधिया से मोहभंग हो गया है। बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।