मध्यप्रदेश का बासमती चावल अब हो सकेगा विदेशों में निर्यात..
मध्यप्रदेश का लगभग 40 प्रतिशत बासमती चावल जीआई टैग मिलने के बाद अमेरिका और कनाडा सहित कई देशों में भेजा जा सकेगा।
Sangam Dubey
बासमती चावल
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार की एजेंसी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग (Geographical Indicator) देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई आपत्ति को वापस लेने का फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश का लगभग 40 प्रतिशत बासमती चावल जीआई टैग मिलने के बाद अमेरिका और कनाडा सहित कई देशों में भेजा जा सकेगा। माना जा रहा है कि इससे मध्यप्रदेश के करीब 4 लाख किसानों को फाएदा होगा।
मध्यप्रदेश बासमती चावल को जीआई टैग दिए जाने की लड़ाई पिछले 12 सालों से चल रही है। इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार और मध्य क्षेत्र बासमती उत्पादक एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर केंद्र सरकार की एजेंसी एपीडा ने आपत्ति दर्ज करवाई थी।
इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई 2020 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर एपीडा की आपत्ति वापस लेने का अनुरोध किया था। सूत्रों के अनुसार एपीडा की 5 जनवरी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि वह मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग देने के मामले में अपनी आपत्ति वापस ले लेगा।