Bhopal News : कर्फ्यू हटा, धारा 144 अब भी रहेगी लागू
भोपाल (Bhopal News) में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका के चलते तीन थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है।
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका के चलते तीन थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है। यहां धारा 144 लागू रहेगी और जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी।
राजधानी के कबाड़खाना इलाके में एक स्थान पर चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाना था क्योंकि न्यायालय ने एक पक्ष में फैसला सुनाया था और दूसरा पक्ष उसका विरोध कर रहा था। प्रशासन को आशंका थी कि इस निर्माण के चलते सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता ह्रै, प्रशासन ने एहतियाती तौर पर रविवार को हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया था।
जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने रविवार की देर रात एक आदेश जारी कर कर्फ्यू हटा दिया है, वहीं तीनों थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक धारा 144 लागू रहेगी और इस क्षेत्र में पांच और पांच से ज्यादा व्यक्ति इकटठा नहीं हो सकेंगे, जुलूस और प्रदर्षन आदि नहीं होगा और न ही लोग उसमें हिस्सा लेंगे।
यह सख्ती रहेंगी
5 या 5 से ज्यादा व्यक्ति ना तो कहीं जा सकते हैं और ना ही एक जगह खड़े हो सकते हैं।
ना तो कोई रैली प्रदर्शन आदिक आयोजित करेगा और ना ही उसमें शामिल होगा।
कोई भी सार्वजनिक स्थल पर शस्त्र, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर चल सकता है।
यह आदेश शासकीय सेवक पुलिसकर्मी सशस्त्र बल, शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा।
यह आदेश रविवार रात 10 बजे से आगामी आदेश तक जारी रहेगा।