भाजपा में भगदड़, एक साथ आठ जिलों के बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में भाजपा नेताओं द्वारा दिखाए भरोसे से सत्ताधारी पार्टी में हड़कंप
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी बीजेपी से उसके अपने नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा। शनिवार को एक साथ आठ जिलों के कई नेताओं ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस की हाथ थाम लिया। कांग्रेस में भाजपा नेताओं द्वारा दिखाए इस भरोसे से पार्टी में हड़कंप मच गया है।
भोपाल स्थित पीसीसी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, गुड्डू राजा बुंदेला, कटनी से छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे, शिवपुरी से अरविंद धाकड़, गुना से सुश्री अंशु रघुवंशी, भिंड से डॉ. केशव यादव, भोपाल से डॉ. आशीष अग्रवाल एवं नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
एक साथ ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और मालवा के बड़े नेताओं द्वारा भाजपा छोड़ने के बड़े सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। भाजपा छोड़कर आये इन नेताओं ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद सुरजेवाला व अन्य सभी प्रमुख नेता स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए।
कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे बड़ा नाम शिवपुरी जिले के कोलारस से बीजेपी विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी का माना जा रहा है। वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवराज सरकार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने सहित कई गंभीर आरोप लगाकर पार्टी को छोड़ा था। वहीं मालवा के बड़े नेता भंवर सिंह शेखावत भी अपनी उपेक्षा के चलते बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।