ऊपर तक पहुंच रही जुए-सट्टे की कमाई, CM को पत्र लिख BJP नेता ने खोली पोल
अशोकनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने CM शिवराज को लिखा पत्र, जुए -सट्टे के कारोबार को किया एक्सपोज
Ashok Chaturvedi
अशोकनगर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति और अपराधों को लेकर राजनेताओं और अफ़सरशाही का गठजोड़ अब सरकार के अपने नेताओं के निशाने पर आने लगा है। अशोक नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राजनेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में चल रहे जुएं और सट्टे के कारोबार को एक्सपोज किया है।
जगन्नाथ रघुवंशी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में नेताओं और अधिकारियों पर जुए और सट्टे को संरक्षण देने का सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी लिखा कि इस काली कमाई का बड़ा हिस्सा ऊपर तक पहुँच रहा है।
पत्र के सामने आने पर कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार से सवाल किया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जगन्नाथ रघुवंशी के पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सवाल उठाया है कि आख़िर वे राजनेता और ब्यूरोक्रेट कौन है जिनका संरक्षण में जुआं और सट्टा संचालित हो रहा है?
जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ रघुवंशी ने पत्र में साफ़ लिखा है कि ज़िले की सभी तहसीलों और कस्बों में जुएं और सट्टे का खेल धड़ल्ले से चल रहा है और इसमें स्थानीय अधिकारियों और राजनेताओं का पूरा संरक्षण प्राप्त है। रघुवंशी ने दो टूक लिखा है कि इस कारोबार से मिल रही रक़म ऊपर तक पहुँचाई जा रही है।
पूर्व विधायक रह चुके जगन्नाथ रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में हस्तक्षेप कर जुआं और सट्टेबाज़ी के कारोबार को रोकने की अपील की है। साथ ही उन्होंने इसमें लिप्त अधिकारियों की संपत्ति की जाँच कराए जाने की भी माँग की है।