BJP विधायक की बिजली कंपनी के अधिकारी के चैंबर में ‘गद्दागिरी’, जानिए क्या था माजरा?

अपनी ही सरकार में विधायक का इस तरह धरना दिए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

रीवा (जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल की अपनी ही सरकार में बिजली कंपनी की कार्यशैली से नाराजगी सामने आई है। विधायक प्रदीप पटेल बिजली कंपनी से इस हद तक नाराज थे कि बिजली कंपनी के अधिकारी के चैंबर में ही गद्दा लगाकर धरने पर लेटकर गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

प्रदीप पटेल रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में वे बिजली की समस्या को लेकर कई दिनों से रीवा के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया।

विधायक प्रदीप पटेल ने अधीक्षण यंत्री बीके शुक्ल के चैंबर में ही गद्दा तकिया मंगवाया और वहीं धरने पर लेट कर मौन व्रत धारण कर लिया। इसके बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं विधायक की गद्दागिरी से हतप्रभ नज़र आये।

दूसरी ओर अपनी ही सरकार में विधायक का इस तरह धरना दिए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब विधायक की बात ही बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम आदमी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Exit mobile version