अग्निपथ में भी ‘विधर्मी’ एंगल ले आए BJP सांसद, अब सुन रहे खरी-खोटी
अग्रिपथ का विरोध जारी, भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने योजना को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) अग्निपथ योजना को लेकर उग्र विरोध देशव्यापी होता जा रहा है। ऐसे में भाजपा का एक वर्ग अब इस योजना को भी सांप्रदायिक रंग देने लगा है। देवास के भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने इस योजना को लेकर ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद वे अपनी पोस्ट पर खरी-खोटी सुन रहे हैं।
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अग्निपथ योजना को लेकर अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा-
योजना को लेकर चल रहे उग्र विरोध के बीच सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की यह बात सोशल मीडिया पर अधिकांश यूजर्स को रास नहीं आई। भारतीय सेना और युवाओं के भविष्य से जुड़ी योजना में ‘विधर्मी’ जैसा एंगल लाने पर अब उन्हें खरी खोटी सुननी पड़ रही हैं।
यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर ही कुछ इस तरह रिएक्शन दिए-
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेना में शार्ट टर्म भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध अब मध्य प्रदेश समेत 13 राज्यों तक पहुँच चुका है। अब तक 12 ट्रेनों को आग के हवाले किया जा चूका है। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के तहत शनिवार को बिहार बंद की अपील की गई है। बिहार के 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया है और प्राइवेट स्कूलों ने भी आज छुट्टी रखी है।
MP के इंदौर में भी शुक्रवार को सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं ने जबर्दस्त हंगामा और पथराव किया था। हालात को काबू करने पुलिस को आंसू गै स के गोले छोड़ने पड़े थे। इंदौर से सटे आर्मी सेंटर महू में धारा 144 लगा दी गई है। उससे पहले गुरुवार को ग्वालियर में विरोध कर रहे युवकों पर पुलिसकर्मी ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे।