कोरोना वैक्सीन के लिए दोनों डोज़, एक महीने बाद डॉक्टर को फिर हुआ कोरोना
Ayushi Jain
शहडोल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की रफ़्तार ज़ोर पकड़ती जा रही है। जहां कोरोना के आंकड़े प्रदेशवासियों को चौंका रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े चौका देने वाले मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। प्रदेश के शहडोल जिले से ऐसी ही घटना सामने आई है,, जहां कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह है मामला मामला शहडोल का है। जिला अस्पताल में पदस्थ एक मेडिसिन डॉक्टर को लगभग 1 माह पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थी। इसके वावजूद डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टर जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रहे थे, ड्यूटी के दौरान उनको कोरोना के लक्षण महसूस हुए फिर उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
बता दें, इससे पहले डॉक्टर के परिवार के 11 लोग कोरोना संक्रमित रह चुके हैं, लेकिन डॉक्टर के फिर से कोरोना संक्रमित होने पर उनकी दोनों बेटियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, डॉक्टर और उनकी दोनों बेटियां होम-आइसोलेशन में कोरोना का इलाज़ करवा रहीं हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में दो और संक्रमितों की मौत हो गई। अब यह आंकड़ा 3,908 हो गया है। बीते 22 दिनों में कुल 43 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यानी हर दिन करीब 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है, जबकि फरवरी में कुल 53 कोरोना पीड़ित की जान गई थी।
सितंबर-अक्टूबर से इसकी बात की जाए, तो मौत का यह आंकड़ा काफी कम रहा है। सितंबर में 70 और अक्टूबर में 64 में कोरोना पॉजिटिव में से एक की मौत हो रही थी, जबकि उसके बाद यह आंकड़ा 100 में से एक के पास बना रहा, लेकिन अब यह साढ़े 300 के पास आसपास है। हालांकि अभी महीने के 8 दिन शेष हैं।
प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,592 हो गई है। एक दिन में 500 से ज्यादा संक्रमितों की संख्या का इजाफा हुआ है। सोमवार देर शाम जारी रिपोर्ट में एक दिन के सबसे ज्यादा 1,348 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह इस साल का सबसे बड़ी संख्या है। इंदौर और भोपाल में दूसरे दिन भी यह संख्या 350 के करीब रही। अब तक कुल 2,77,075 कोरोना मरीजों में से 2 लाख 64 हजार 575 ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 754 मरीज ठीक होकर घर गए।