राशन घोटाले में BJP नेता हितानंद के भाई पर केस दर्ज़, क्या लगेगी रासुका?
अशोकनगर में राशन की कालाबाजारी का बड़ा मामला उजागर, कांग्रेस ने हितानंद शर्मा को पद से तत्काल हटाए जाने की उठाई मांग।
Ashok Chaturvedi
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा
भोपाल (जोशहोश डेस्क) अशोकनगर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब हितग्राहियों के लिये आवंटित राशन की कालाबाजारी और पीओएस मशीन में फर्जी एंट्री का बड़ा मामला सामने आया है। राशन की कालाबाजारी और फर्जी एंट्री के आरोपी निकुंज शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का बड़ा भाई बताया जा रहा है। निकुंज की पत्नी सुषमा शर्मा भी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं। कांग्रेस ने इस मामले में निकुंज शर्मा पर कार्रवाई के साथ हितानंद शर्मा को पद से तत्काल हटाए जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के मुताबिक अशोकनगर की सेवा संस्था रातीखेड़ा के समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा ने कोरोना काल के सिर्फ चार महीनों में 13 लाख 45 हजार रूपयों से अधिक की राशन की कालाबाजारी की है। यह उनकी समिति की सिर्फ एक दुकान से संबद्व है, जबकि इसी संस्था से संबद्व दियादरी, शिजावत, तरावली और रातीखेड़ी दुकानों की जांच होना अभी शेष है। यदि इन दुकानों की भी जांच होती है तो कालाबाजारी का आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच सकता हैं।
केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त निकुंज शर्मा ने पीओएस मशीन के डाटा में फर्जी पृविष्टियां कर गरीब हितग्राहियों को राशन का वितरण दर्शा दिया है। जिला कलेक्टर अशोकनगर द्वारा करायी गई जांच में सेवा संस्था रातीखेड़ा के समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा व विक्रेता श्याम गोस्वामी के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करा दिया गया है जो एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
90 % सोसायटी संचालक भाजपा व संघ परिवार से
मिश्रा ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क राशन पहुंचाने की वाहवाही लूट रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने वक्तव्यों में बार-बार कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही, उन्हें जेल भेजने और उनके विरूद्व रासूका लगाने की निरंतर धमकियां देते आ रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि पूरे प्रदेश में संचालित हो रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के करीब 90 प्रतिशत सोसायटी संचालक भाजपा व संघ परिवार से जुड़े होकर कालाबाजारी कर रहे हैं? जिन पर कार्यवाही नहीं हो रही है?
गौरतलब है कि सेवा संस्था शासकीय उचित मूल्य रातीखेडा की दुकान मारुप के संचालक निकुंज शर्मा और श्याम गोस्वामी द्वारा बीते 4 महीने से राशन का वितरण न करने की शिकायत जनसुनवाई में भी सामने आई थी। इस पर खाद्य विभाग के अधिकारी की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के लिए के लिए दस्तावेज तलब किये थे। जब राशन दुकान संचालक ने राशन वितरण करने के संबंध में पीओएस मशीन में फर्जी प्रविष्टि कर राशन वितरण करना बताया दिया गया था।