FCI क्लर्क के घर मिले 3 करोड़ कैश, घर में रखता था अधिकारियों की काली कमाई!
क्लर्क को सीबीआई ने शुक्रवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
Ashok Chaturvedi
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजधानी भोपाल में फ़ूड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI) के तीन अधिकारियों और क्लर्क के घर सीबीआई ने छापेमारी की। क्लर्क के यहां से करीब 3 करोड़ कैश बरामद हुए हैं। वहीं सोने-चांदी के अलावा प्राॅपर्टी के कागजात भी मिले हैं। जबकि तीनों अधिकारियों के यहां से कुछ हासिल नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक क्लर्क अपने घर में अधिकारियों का पैसा रखता था। क्लर्क को सीबीआई ने शुक्रवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
सीबीआई द्वारा क्लर्क को पकड़े जाने के बाद से ही छापेमार कार्रवाई चल रही थी। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने क्लर्क किशोर मीणा को एफसीआई के तीन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार सुबह से ही सीबीआई ने चारों के घर की तलाशी लेना शुरू किया। क्लर्क किशोर मीणा के छोला स्थित आवास की तलाशी में मिले कैश और सोने को देखकर अफसर भी दंग रह गए। माना जा रहा है तीनों अधिकारी अपनी काली कमाई इस क्लर्क के घर में ही छिपाकर रखते थे।
पूरा मामला गुड़गांव की एक सिक्योरिटी कंपनी कैप्टन कपूर एंड संस से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी कंपनी से 11 लाख रुपये का बिल पास कराने के लिए एफसीआई के संभागीय मैनेजर,अकाउंट मैनेजर, सिक्योरिटी मैनेजर सहित क्लर्क द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। जिसके बाद सिक्योरिटी कंपनी ने सीबीआई से शिकायत की थी।
सीबीआई ने प्लान के तहत एफसीआई के दो अधिकारी, अकॉउंट मैनेजर अरुण श्रीवास्तव और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन पराते को रिश्वत देने के लिए माता मंदिर बुलाया गया लेकिन जैसे ही गुड़गांव की सिक्योरिटी कंपनी ने इन दोनों के हाथ में पैसे रखे सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद FCI के संभागीय मैनेजर हर्ष हिनायना और क्लर्क किशोर मीणा को बाद में अरेस्ट किया गया था।