चेकिंग दस्ते ने रोका परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे का वाहन,फिर जो हुआ …
चेकिंग दस्ते ने जांचे आकाश राजपूत के वाहन के दस्तावेज। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Ashok Chaturvedi
सागर(जोशहोश डेस्क) परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश राजपूत की चार पहिया वाहन को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान रोक लिया गया। चेकिंग दस्ते ने आकाश राजपूत के वाहन के दस्तावेज भी जांचे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आकाश राजपूत चेकिंग दस्ते से बातचीत करते नजर आ रह हैं। खास बात यह है कि जब दस्ते ने दस्तावेज जांच लिए तो आकाश राजपूत जाते-जाते मौके पर मौजूद महिला अधिकारी को धन्यवाद देते हैं।
अच्छी बात यह है कि पूरे घटनाक्रम के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे चेकिंग दस्ते पर रौब झाड़ने के बजाए सहयोग करते दिखाई दे रहे हैं। एक दिन पहले ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे का टोल नाके के मैनेजर से अभद्रता का ऑडियो वायरल हो चुका है।
ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम चोरहटा टोल पर गाड़ी रोकने पर टोल मैनेजर को गुस्से में गालियां देते हुए सुना गया था। राहुल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद किरकिरी को देखते हुए राहुल ने होने अपने व्यवहार पर खेद भी जताया।