करीना कपूर से नाराज हुआ ईसाई समाज, जबलपुर में पुलिस से शिकाययत
करीना की किताब के शीर्षक 'प्रेगनेंसी बाइबिल' से ईसाई समाज आक्रोशित, कार्रवाई की मांग।
Ashok Chaturvedi
जबलपुर (जोशहोश डेस्क) बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। जबलपुर में करीना से नाराज ईसाई समाज ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला करीना द्वारा लिखी गई किताब ‘प्रेगनेंसी बाइबिल’ से जुड़ा है।
करीना कपूर ने अपने प्रेगनेंसी से जुड़े अनुभवों पर एक किताब लिखी है। इसका शीर्षक ‘प्रेगनेंसी बाइबिल’ रखा गया है। ईसाई समाज ने करीना द्वारा लिखी किताब के शीर्षक पर आपत्ति जताई है। ईसाई समाज का कहना है कि किताब का शीर्षक उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।
जबलपुर में सर्व ईसाई महासभा ने ओमती थाने में करीना कपूर के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। महासभा का कहना है किताब के शीर्षक में बाइबिल शब्द लाकर उनकी भावनाओं को आहत किया गया है। महासभा ने मांग की है कि किताब के शीर्षक से बाइबिल शब्द को हटाया जाए।
पुलिस ने करीना कपूर खान के खिलाफ मिले शिकायती आवेदन को स्वीकार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ईसाई महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर किताब के शीर्षक से ‘बाइबिल’ शब्द नहीं हटाया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और महासभा इस मामले को कोर्ट तक ले जाएगी।