गृह प्रवेशम: हर गरीब को पक्का मकान, CM शिवराज का ‘वादा वही-तारीख नई’
सतना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय गृहप्रवेशम कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज का पुराना ट्वीट वायरल
Ashok Chaturvedi
सतना (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सतना जिले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शमिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के हर गरीब को 2024 तक पक्का मकान देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि 2024 तक प्रदेश का कोई भी गरीब व्यक्ति कच्ची झोपड़ी में नहीं रहेगा सबको पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।
इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज का एक पुराना ट्वीट वायरल होने लगा। यह ट्वीट साल 2017 का था और इसमें भी सीएम शिवराज सिंह चौहान 2022 तक सभी गरीबों का पक्का मकान का वादा कर रहे थे।
नए एलान के साथ पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा कि सीएम शिवराज का ‘वादा वहीं लेकिन तारीख नई’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह प्रवेशंम कार्यक्रम में सतना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का ऐलान भी किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पहले वे ही धनतेरस मना पाते थे, जिनके पास धन होता था। आज मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार परिवार अपने नये घरों में प्रवेश कर धनतेरस मना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक लगभग 30 लाख आवास मध्यप्रदेश में बनाये जा चुके हैं और इनके निर्माण पर लगभग 22 हजार करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता की जिंदगी बदलने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब को पक्का मकान मिल रहा है। वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब कच्ची झोपड़ी में नहीं रहेगा, सबके पक्के मकान होंगे। इस वर्ष मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास के लिये 10 हजार करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। प्रदेश में गरीब कल्याण का महायज्ञ चल रहा है। पूरे प्रदेश में आज 4 लाख 51 हजार गरीब परिवार अपने नये घरों में प्रवेश कर रहे हैं।