प्रदेश में चुनाव कराए जाएं ताकि कोरोना को रोका जा सके : कांग्रेस विधायक
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है इसके लिए सरकार भी सतर्क नजर आ रही है। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को पत्र लिख कर इंदौर, आगर-मालवा, भोपाल, उज्जैन, देवास सहित पूरे मध्यप्रदेश में चुनाव कराने की मांग की है।
विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव से कोरोना भाग जाएगा, क्योंकि बड़े-बड़े नेता बंगाल सहित जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां भारी भीड़ एकत्रित करके रैलियां कर रहे हैं, लेकिन वहां कोरोना नहीं फैल रहा है।
आगर मालवा से कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को लिखे पत्र में कहा है कि आगर, इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना फैल रहा है। जिससे लोगों के मन में फिर से लॉकडाउन का डर फैल गया है इसलिए प्रदेश की जनता चाहती है क्यों ना आगर, इंदौर, उज्जैन, देवास तथा पूरे मध्यप्रदेश में भी चुनाव कराया जाए। और बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां कराई जाए तथा रैली में भारी भीड़ को इकट्ठा कराया जाए, जिससे कोरोना भीड़ को देखकर मध्यप्रदेश को छोड़कर भाग जाए। इसका उदाहरण बंगाल एवं जिन राज्यों में चुनाव है, वहां भारी भरकम भीड़ के साथ रैलियां की जा रही हैं। जिससे वहां कोरोना ने जाने से मना कर दिया। जिसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री सरकार की गाडलाइनों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जिससे वहां कोरोना संक्रमण कम हो गया है।