कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की नसीहत, उद्धव सरकार से समर्थन वापस ले पार्टी
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी महाराष्ट्र सरकार को लेकर पार्टी को नसीहत दी है।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के खिलाफ अब कांग्रेस नेताओं ने ही मोर्चा खोल दिया है। मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी एक चिट्ठी के बाद सरकार में शामिल कांग्रेस के नेता ही सख्त बयान दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह (lakshman singh) ने भी महाराष्ट्र सरकार को लेकर पार्टी को नसीहत दी है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है किअगाड़ी सरकार “पिछड़ती”जा रही है,कांग्रेस को समर्थन वापस लेना चाहिए। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट में कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी टैग किया है।
इससे पहले महाराष्ट्र में हाशिये पर चल रहे कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भी एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशाना साधा था-
वहीं सोमवार को परमबीर की चिट्ठी को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार के घर इस मामले को लेकर बैठक हुई। इसके बाद शरद पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव किया।
शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। उन पर लगाए आरोपों में दम दिखाई नहीं देता। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर एनसीपी में भी दो गुट बन गए हैं।