भोपाल-इंदौर में 1 जून से नहीं हटेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए अन्य जिलों का अपडेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए दिया संकेत।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भोपाल- इंदौर के साथ प्रदेश के सात जिलों में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इस बात के संकेत दिए।

प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि 1 जून से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, परंतु फैसला कोरोना के आंकड़ों को देखकर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल के अलावा इंदौर, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है। डब्ल्यूएचओ (WHO) की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।

इस बात का यह आशय लगाया जा रहा है कि भोपाल के अलावा इंदौर, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। वही शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। प्रदेश में भीड़ से बचने के लिए धारा 144 पहले की तरह ही लागू रहेगी। इस दौरान धार्मिक आयोजन, राजनीतिक रैली जैसे बड़े आयोजन नहीं होंगे।

असावधान रहे तो बढ़ेगा संक्रमण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार 1 जून से कर्फ्यू में ढील देगी लेकिन अचानक न घर से निकलना है और न ही बड़े आयोजन करना है। इससे स्थिति बिगड़ सकती है। वैज्ञानिक तरीके से लॉकडाउन खोला जाएगा। तीसरी लहर की भी बात आ रही है। अगर असावधान रहे तो संक्रमण बढ़ेगा। तीसरी लहर को नहीं आने देना है।

Exit mobile version