मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट, जानें पूरे देश का हाल !
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है।
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है। प्रदेश के 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं, बीते 24 घंटे में इन 4 बडे़ शहरों में 24 घंटे में कोरोना के 4,136 नए केस आए हैं और 21 लोगों की मौतें हुई हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,552 संक्रमित मिले हैं और 6 मौतें हुई हैं। भोपाल में 1,456 नए केस और 5 मौत हुई हैं। ग्वालियर में 576 संक्रमित मिले जबकि 6 लोगों की जान गई। जबलपुर में 552 नए मरीज मिले और 4 की मौत हो गई। ग्वालियर में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 33% और भोपाल में 28% है।
वहीं पूरे देश की बात भारत में कोरोना पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 879 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 97,168 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां नए मामलों में इजाफा हो रहा है तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है।