कोरोना का कहर : मध्यप्रदेश के इस जिले में लगा 3 दिन का लॉकडाउन
मध्यप्रदेश के जिलों में कोरोना का कहर चरम पर है।
Ayushi Jain
बैतूल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के जिलों में कोरोना का कहर चरम पर है। प्रदेश प्रशासन सख्त होता जा रहा है, प्रदेश के कुछ जिलों में जहां संक्रमण ज़्यादा है वहां संडे लॉकडाउन लगाया गया है साथ ही नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया है। इसी बीच प्रदेश के बैतूल जिले में 72 घंटे यानि 3 दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।
राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन, रतलाम, खंडवा और विदिशा में भी प्रकरण बढ़ रहे हैं। रविवार टोटल लॉकडाउन के बावजूद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आ रही हैं। दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा हैं।
बैतूल में लगा तीन दिन का लॉकडाउन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए 2 अप्रैल से 72 घंटे का सुरक्षित बंद का ऐलान किया गया हैं। 72 घंटे लगे इस लॉकडाउन में जरूरी सामानों पर छूट रहेगी। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। छात्रावास को भी बंद रखा जाएगा। जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने की छूट प्रदान की गई हैं।