सागर (जोशहोश डेस्क) दलित और आदिवासी उत्पीड़न में देश के शीर्ष राज्यों में शुमार मध्यप्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ है। सागर जिले में एक दलित युवक के पीट पीट कर हत्या कर दी गई। यही नहीं दबंगों ने युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा। आरोपियों की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें भी वायरल हैं। इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटना पर आक्रोश जताया है। खड़गे ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र को भी निशाने पर लिया है जो बीते दिनों सागर में ही संत रविदास मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करने आये थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा- सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित और आदिवासी उत्पीड़न और अन्याय पर चूं तक नहीं करते।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं, पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है। बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है।
खड़गे ने आगे लिखा कि पीएम मोदी इस बार मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है। समाज के वंचित और शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। बीजेपी की विदाई निश्चित है।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सागर में हुए दलित परिवार के साथ हुई बर्बरता को लेकर शिवराज सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत भी की थे और आरोप लगाया था कि पूरे मामले में प्रशासनिक मशीनरी का व्यवहार अत्यंत अवांछित रहा। मैं मुख्यमंत्री को आगाह करता हूं कि वह दलित समाज के प्रति दुराग्रह छोड़कर न्याय के रास्ते पर चलें और प्रदेश में पीड़ित परिवारों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं। सागर के पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी सागर में अनुसूचित युवक की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘सागर में बीजेपी का अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के गरीब लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। संत रविदास जी महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा। इन्हें अधिकार देना पड़ेगा। मैं स्वयं रक्षा बंधन पर इस परिवार से मिलने जाऊंगा। दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो।
गौरतलब है कि सागर जिले की खुरई तहसील में नितिन अहिरवार के साथ बस स्टैंड के पास मारपीट की थी। मारपीट के दौरान नितिन अहिरवार को गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौत हो गई थी। बेटे को बचाने आई मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया था। गांव बरौदा नौनागिर में एक अनुसूचित जाति के परिवार की युवती को कुछ समय पहले आरोपी पक्ष के युवक ने छेड़ा था। पीड़िता ने इस बात की शिकायत थाने में की थी। इसके बाद से ही आरोपी पक्ष इस मामले में पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह सहित अन्य लोगों ने नितिन अहिरवार को घेर कर बुरी तरह पीटा था।
मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल आरोपियों में सरपंच पति और उसका बेटा भी शामिल है। दोनों का संबंध भाजपा से बताया जा रहा है। घटनाक्रम के बाद गांव में तनाव का माहौल है। प्रस्सन ने भारी पुलिस बल गाँव में तैनात किया है।