शव को ट्यूब से बांधकर पार कराई नर्मदा, डिंडोरी का VIDEO वायरल
नर्मदा पर पुलिया न होने की वजह से शव वाहन गाँव तक नहीं पहुंचा और परिजनों को ट्यूब का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ा।
Ashok Chaturvedi
डिंडौरी (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के डिंडौरी जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक शव को ट्यूब से बांधकर उफनती नर्मदा पार करते परिजनों का है। नर्मदा पर पुलिया न होने की वजह से शव वाहन गाँव तक नहीं पहुंचा और परिजनों को ट्यूब का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ा।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 55 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गई थी। शव वाहन डिंडौरी जिला चिकित्सालय से 40 किलोमीटर दूर पथरकुचा गांव तक तो पहुंच गया लेकिन यहाँ नर्मदा नदी उफान पर थी। पुल न होने से शव वाहन का गांव तक पहुंचाना असंभव हो गया। ऐसे में परिजनों ने शव को दो ट्यूब के सहारे ले जाने का निर्णय लिया।
इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने प्रदेश सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि करीब 17 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस तरह की कई घटनाएं भाजपा सरकार के विकास की पोल खोल रही हैं। पुल-पुलिया के अभाव में कभी खटिया पर गर्भवती को नदी पर कराना पद रही है तो कहीं शव को ट्यूब से बांधकर उफनती नर्मदा पार करने को प्रदेशवासी मज़बूर हैं।