प्रदेश के इंदौर-उज्जैन सहित इन जिलों में बढ़ाया लॉकडाउन..
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना महामारी के कहर से बचाव के लिए प्रदेश को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ 10 अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेन्स में ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद फ़ैसला लिया गया है। सम्बंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।
मध्यप्रदेश में कोरोना से स्थिति लगातार बिगड़ रही है। इसे देखते हुए इंदौर और उज्जैन में लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ना तय है, बस कलेक्टर का आदेश आना बाकी है। उधर, महाकाल मंदिर के एक पुजारी की कोरोना से मौत होने और दो दूसरे पुजारियों के भी संक्रमित होने के चलते उज्जैन के सभी मंदिर बंद कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश के बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा।
इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाउन रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान सुबह 3 घण्टे दूध, राशन, किराना और सब्जी दुकान को छूट रहेगी। वहीं शहरी सीमा के बाहर के कारखाने और फैक्ट्रियों के मजदूरों तथा कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी।