“टीका लगाओ, कैशबैक पाओ” क्या है FabMyTrip की अनोखी पहल
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना वायरस सारी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस की पहली लहर गई ही नहीं थी कि दूसरी लहर ने पूरी दुनिया को जकड़ना शुरू कर दिया। कोरोना की पहली लहर से निपटने के लिए देश में वैक्सीन नहीं थीं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए हमारे पास वैक्सीन है, बस ज़रुरत है तो टीके के प्रति लोगों को जागरूक करने की। प्रशासन नागरिकों को टीके के प्रति जागरूक करने के लिए हर भरसक प्रयास कर रहा है, कोरोना टीकाकरण के इसी प्रयास में साथ देने आगे आई है मध्यप्रदेश की एक प्रतिष्ठित टूर ट्रेवल कंपनी, जिसका नाम है FabMyTrip.. ट्रेवल कंपनी ने एक स्कीम चलाई है “टीका लगाओ, कैशबैक पाओ”
आइये जानें इस स्कीम के बारे में, संक्रमण को कम करने के लिए टीकाकरण यानि वैक्सीनेशन पर ज़ोर दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित ट्रेवल कंपनी FabMyTripने आज प्रेस नोट जारी कर यह घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का टीका लगवाएंगे वे कंपनी की “टीका लगाओ, कैशबैक पाओ” स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
टीका लगाओ, कैशबैक पाओ इस स्कीम के तहत टीका लगाने वाले व्यक्ति यदि 31 दिसम्बर के पहले FabMyTrip से अपनी फ्लाइट टिकट या टैक्सी बुकिंग कराते हैं तो उन्हें टीका फीस के बराबर को राशि कैशबैक के रूप में वापस की जाएगी।
कब आएगा कैशबैक, FabMyTrip टीका लगवाने वाले को 24 घंटों के भीतर कैशबैक दे देगा।
FabMyTrip के founder की नज़र से, FabMyTrip के founder अक्षय हुंका ने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है, संक्रमण की गति पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है, इस स्कीम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का वैक्सीनशन लगवाने के लिए प्रेरित करना है।
FabMyTrip के बारे में, FabMyTrip मध्य भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई ट्रेवल कंपनी है जो हनीमून पैकेज, MP टूर पैकेज, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर पैकेज, कॉलेज तथा स्कूल ट्रिप आदि सर्विसेज प्रदान करती है।