भोपाल (जोशहोश डेस्क) भाजपा और कांग्रेस में फेक फाॅलोअर्स को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कांग्रेस के करीब 48 प्रतिशत फाॅलोअर्स को फेक बताया है। भाजपा के इस दावे पर सवाल उठ रहें हैं क्योंकि भाजपा ने फाॅलोअर्स ऑडिट करने वाली जिस वेबसाइट के माध्यम से यह दावा किया है उसके मुताबिक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी आधे से ज्यादा फाॅलोअर्स फेक हैं।
पूरा मामला उस समय गर्माया जब मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर फाॅलोअर्स की संख्या भाजपा से ज्यादा होने पर भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भाजपा आईटी टीम पर सवाल उठाए। इसके बाद भाजपा आईटी सेल के हेड शिवराज डाबी ने अपनी सफाई में एक रिसर्च का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया कि ट्विटर पर कांग्रेस के 48 प्रतिशत फाॅलोअर्स फेक हैं।
शिवराज डाबी ने ट्वीट कर कहा कि एमपी कांग्रेस के ट्वीटर पर 48 फीसदी फॉलोअर्स फेक हैं और बहुत से फॉलोअर्स विदेशी हैं। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों एमपी कांग्रेस के इतने फॉलोअर्स विदेशी मुस्लिम है? कांग्रेस को इसका जबाब देना चाहिए। शिवराज डाबी के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर फॉलोअर्स ने जिंदगी में कभी भी ट्वीट नहीं किए और हजारों अकाउंट तो तो ऐसे हैं जिनके ज़ीरो फाॅलोअर्स हैं।
शिवराज डाबी ने ये आरोप लगते हुए जो स्क्रीनशॉट ट्वीट किये उसके मुताबिक वेबसाइट https://sparktoro.com/tools/fake-followers-audit के रिजल्ट को आरोपों का आधार बनाया गया था। शिवराज डाबी के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रीट्वीट किया है।
भाजपा के इन दावों के बाद जब वेबसाइट https://sparktoro.com/tools/fake-followers-audit पर बीजेपी और उसके नेताओं के फ़ॉलोअर्स जांच किये गए तो अलग ही कहानी सामने आई। इस वेबसाइट के मुताबिक ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के करीब 7 करोड़ फॉलो फाॅलोअर्स में से 4.5 करोड़ फाॅलोअर्स फेक हैं हैं। वहीं वेबसाइट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 74 लाख फॉलोअर में से 40 लाख फॉलोअर फर्जी नजर आ रहे हैं।
अगर बीजेपीमध्यप्रदेश के ट्विटर हैंडल की बात करें तो यह वेबसाइट इसके 7.82 लाख फॉलोअर में से 3.39 लाख यानी 42 फीसदी फॉलोअर को फेक बता रही है।
वेबसाइट पर कांग्रेस का ट्वीटर स्कोर 86 है, वहीं बीजेपी का ट्वीटर स्कोर 62 ही है। बीजेपी के औसत रिट्वीट 23 हैं वहीं कांग्रेस के औसत रिट्वीट 136 हैं। बीजेपी के ट्वीट पर औसत 113 लाइक आते हैं वहीं कांग्रेस के ट्वीट पर औसत 589 लाइक आते हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी का ट्वीटर अकाउंट कांग्रेस के से 2 साल पुराना है। एमपी कांग्रेस के ट्वीटर पर 9 लाख 19 हजार फॉलोअर हैं वहीं भाजपा के फॉलोअर्स की संख्या 7 लाख 84 हजार हैं। यानि बीजेपी और कांग्रेस के फॉलोअर में एक लाख से ज्यादा का अंतर है।
शिवराज के सोशल मीडिया मैनेजर पर उठे थे सवाल
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मीडिया मैनेजर को लेकर भी सियासी बवाल हो चुका है। दरअसल सीएम शिवराज और प्रदेश सरकार का सोशल मीडिया तुषार पांचाल की कंपनी देखा करती है। जब तुषार पांचाल को सीएम शिवराज का ओएसडी बनाया गया तो उनके पुराने ट्वीट वायरल होने लगे थे। इन ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किए गए थे। इसके बाद मामला दिल्ली तक पहुंच गया था और दबाव को देखते हुए तुषार पांचाल ने शिवराज का एसओडी बनने में असमर्थता जता दी थी।