VIDEO: मंदसौर में फिर किसानों ने नदी में बहाया लहसुन
लागत तक न निकल पाने से मध्यप्रदेश के लहसुन उत्पादक किसान निराश, लगातार वायरल हो रहे वीडियो
Ashok Chaturvedi
मंदसौर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेशके मंदसौर में एक बार फिर लहसुन उत्पादकों की दुर्दशा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में किसान उचित दाम न मिलने से दुखी आकर लहसुन का नदी में बहाते नजर आ रहे हैं।
यह पहली बार नहीं जब मध्यप्रदेश के लहसुन उत्पादक किसानों की निराशा इस तरह सामने आई हो। इससे पहले भी किसान लागत तक न निकल पाने के बाद लहसुन की बोरियां नदी में बहाते दिखे थे या लहसुन के ढेर जलाते दिखे थे।
लहसुन उत्पादक किसानों के ये वीडियो आजादी के अमृत महोत्सव के साल यानी 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के दावों की कलई भी खोलते नज़र आ रहे हैं। हालत यह है कि प्रदेश में लहसुन उत्पादक किसानों को प्रति किलो एक रुपए का दाम मिल रहा है। ऐसे में दुखी किसानों के लहसुन की बोरियों को कभी जलाते तो कभी नदी में फेंकते वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।