खाट पर सिस्टम: 35 KM तक बेटी का शव खटिया पर बांध ले गया मजबूर पिता
एक पिता को अपनी बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए 35 किलोमीटर तक खटिया पर बांध कर ले जाना पड़ा।
Ashok Chaturvedi
सिंगरौली (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के सिंगरौली से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक पिता को अपनी बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए 35 किलोमीटर तक खटिया पर बांध कर ले जाना पड़ा। पिता को न तो एंबुलैंस मिली और न अन्य कोई मदद।
मामला निवास पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गड़ई गांव का है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस प्रशासन किसी तरह की मदद नहीं मिली न ही परिजनों को अन्य कहीं से सहयोग मिला।
इसके बाद नाबालिग का मजबूर पिता पेड़ की मजबूत लकड़ी पर खटिया को बांध 35 किलोमीटर दूर पोस्ट मार्टम के लिए बेटी के शव को ले गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इस घटना के बाद प्रदेश में सुशासन के दावों और सिस्टम पर सवाल उठाया-
नाबालिग के पिता के मुताबिक बेटी की मौत की सूचना पुलिस की दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन सहयोग नहीं किया। शव वाहन भी बुलाने पर भी नहीं आया। ऐसे में इसके अलावा कोई और चारा नहीं बचा था।